सनातनली के बारे में
सनातनली (Sanatanly) एक गैर-लाभकारी संस्था (NGO) है, जिसकी स्थापना विश्व कल्याण और मानव, जिव-जंतु, प्रकृति के सेवा के उद्देश्य से की गई है। यह संगठन शिक्षा, सेवा, सुरक्षा और संस्कार जैसे क्षेत्रों में कार्य करते हुए समाज और विश्व को बेहतर बनाने का प्रयास करता है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सनातन के बिना कुछ भी नहीं है सनातन ही संपूर्ण सृष्टि का आधार है। यह ब्रह्मांड (Universe) और प्रकृति (Nature) जिसे हम कहते हैं यह सभी सनातन (Sanatan) का ही एक हिस्सा है, "सनातन को आप जितना जानेगें उतना कम है!" इसलिए सनातन (ब्रह्मांड, प्रकृति, विज्ञान) को Explore करने के लिए Sanatanly की स्थापना हुई है यानि सनातनली का गठन हुआ है, इसे बनाया गया है| सनातन हर जीव के पालन-पोषण और कल्याण का आधार है इसलिए सनातन के लिए सनातनली|
सनातनली (Sanatanly) भारत सरकार से MCA (Ministry of Corporate Affairs) के अंतर्गत Section-8 कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है। इसका नाम और पहचान Intellectual Property India (IP India) में भी सुरक्षित (Registered) है। सनातनली की स्थापना वर्ष 2025 में राज कुमार सिंह द्वारा की गई है। इसका मुख्य कार्यालय उत्तर प्रदेश (U.P.) के गाज़ियाबाद में स्थित है।
सनातनली का मिशन
सनातनली का मिशन है विश्व में सभी का पालन-पोषण, सेवा और कल्याण करना।
सनातनली का विज़न
सनातनली का विज़न है सनातन के विचारों, नियमों, संस्कारों और सिद्धांतों से विश्व को अवगत कराना और उसका कल्याण करना।
0 Comments